बड़वानी / ग्राम तलून में खाटू श्याम जन कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक बैठक का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश से पधारे महंत श्री शशि गिरी महाराज (हिमाचल वाले) ने की। बैठक में मंदिर निर्माण और आगामी धार्मिक आयोजनों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया।महंत श्री शशि गिरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मई माह तक खाटू श्याम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके पश्चात भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। करीब 50 हजार से ज्यादा लोग एवं इस पावन अवसर पर 12 विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान संपन्न होंगे, वहीं हिमाचल प्रदेश से लगभग 150 महंतों का आगमन प्रस्तावित है, जो कार्यक्रम को दिव्य और ऐतिहासिक बनाएगा।मंदिर निर्माण में समाज के विभिन्न भामाशाहों का सराहनीय सहयोग सामने आया है।खाटू श्याम जी की भव्य मूर्ति कपिल नागौर की ओर से भेंट की जाएगी।
संपूर्ण शिव परिवार की मूर्तियाँ डॉक्टर पूनम चंद मेवाड़े की तरफ से रहेंगी।बजरंगबली की मूर्ति एवं कलश का पुण्य लाभ मनोज जाट द्वारा लिया गया है।मंदिर के मुख्य द्वार के लिए लकड़ी तलवाड़ा निवासी महेश सखाराम कुमावत की ओर से प्रदान की जाएगी।मंदिर के दरवाजे निर्माण की जिम्मेदारी राजाराम जाट द्वारा निभाई जाएगी।वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, आयोजन व्यवस्था एवं विशाल भंडारे में उपयोग होने वाली पत्तल-दोने तिलु बा मेड़ावे की ओर से रहेंगे।महंत श्री शशि गिरी महाराज ने यह भी बताया कि नवरात्रि के पश्चात खाटू श्याम जी की पवित्र ज्योत पैदल यात्रा के माध्यम से लाई जाएगी, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था और भक्ति का केंद्र बनेगी।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने मंदिर निर्माण एवं धार्मिक आयोजनों के लिए पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया तथा सदस्य शुल्क भी जमा कराया गया। बैठक के दौरान वातावरण पूरी तरह भक्ति, सेवा और सामाजिक समर्पण से ओतप्रोत नजर आया।ग्राम तलून में बनने वाला खाटू श्याम मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक एकता और जनकल्याण का भी सशक्त प्रतीक सिद्ध होगा।
