बड़वानी / जिला चिकित्सालय बड़वानी में पदस्थ, पूर्व ब्लड बैंक एवं टी बी प्रभारी श्री ललित लाड़ अपनी 38 वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण कर आज दिनांक 31 दिसंबर को अपने शासकीय दायित्वों से सेवा निवृत्त हुए, श्री लाड़ ने अपने पूरे कार्यकाल में सदेव संपूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ समाजहित में कार्य किया हे, जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक की निव माने जाने वाले श्री लाड़ ने विषम परिस्थितियों में भी अपनी कार्यक्षमता से कई वर्षो तक ब्लड बैंक का सकुशल संचालन किया। बड़वानी एवं धार जिले की अनेक सामाजिक संस्थाओं से समन्वय बना कर रक्त दान शिविर के आयोजन को सफल बनाया, इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ अनीता सिंगारे, डॉ दीपक मुवेल , डॉ जे पी नागौर, डॉ जे सी मालवीय, डॉ एल एस ठाकुर, डॉ राहुल पाटीदार, डॉ मनीष मालवीय, डॉ वैभव गुप्ता एवं समस्त चिकित्सको द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई , साथ ही ब्लड बैंक / लेबोरेट्री से मनीष पांचाल, संजय भावसार , डोडवे जी, लालू पाल, एवं समस्त साथियों द्वारा भावनात्मक बधाई संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
