बड़वानी  / स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में युवा रेडक्रॉस एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के निर्देशन में आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग के पत्र अनुसार  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहिद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना चौहान, डॉ रणजीत सिंह मेवाडे, डॉ. राजमल सिंह राव, डॉ निर्मला मौर्य के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 09 जनवरी 2026 स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक जागरूकता गतिविधियाँ, संक्षिप्त नुक्कड़ प्रस्तुति, स्वस्थ जीवन शैली एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित संदेश प्रस्तुत किए गए। स्वयंसेवकों ने सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना चौहान ने कहा कि सेवा सप्ताह केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का माध्यम है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयंसेवकों ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे ने बताया कि दिनांक 10 जनवरी 2026 को स्वयंसेवकों की सहभागिता एवं अनुशासन की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी ऊर्जा के साथ सेवा कार्यों से जुड़े रहने का आह्वान किया एवं सभी वृद्ध जनों की सेवा की गई, जिससे मानवीय संवेदनाओं एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश प्रसारित हुआ। । डॉ. राजमल सिंह राव ने सभी स्वयंसेवकों को समाज सेवा, नशामुक्ति एवं स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दिलाया। डॉ. निर्मला मौर्य  द्वारा कहा गया कि कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों की सेवा, संवाद एवं सहयोग में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई, सामूहिक संकल्प एवं धन्यवाद ज्ञापन कर आभार के साथ किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *