बड़वानी  / संपूर्ण नगर भगवामय है। भगवा पताकाओं से सजा नगर है। हिंदू सम्मेलन को लेकर के बड़वानी नगर में चहल-पहल है। संघ के शताब्दी वर्ष में आयोजित हिंदू समाज के द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर नगर में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। लगभग एक माह से हिंदू सम्मेलन की तैयारी चल रही है इसे लेकर घर-घर अक्षत करपत्रक और भगवा पताकाएं देकर लोगों को निमंत्रित किया गया। माता बहनों ने कलश यात्रा, हल्दी कुमकुम के माध्यम से हिंदू जीवन शैली का वातावरण बनाया। बड़ी संख्या में प्रातः और सायं में राम फेरी भजन के साथ संगीत मय निकाली जा रही है। बड़वानी नगर की 12 बस्तियों में 15 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति बनी है। कार्यक्रम में संत महात्मा कथा वाचक की ओजस्वी वाणी से हिंदुत्व विषय को जन सामान्य से को अवगत कराया जाएगा। बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत संत के मुखारविंद से ओजस्वी विचार प्राप्त होंगे समाज और मातृशक्ति से पंच परिवर्तन के बिंदुओं के व्यावहारिक पक्ष को बताया जाएगा। मुख्य वक्ता के द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष की गाथा को हिंदू समाज बताकर स्वयंसेवकों के अन्यय कार्यों से अवगत कराया जायेगा। स्वयंसेवक समाज जागरण के सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहे है। नगर में हिंदू सम्मेलनों के आयोजन हेतु बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है पूरा नगर वाहन रैली, कलश यात्रा, घर-घर संपर्क, भजन, प्रभात सायं फेरी के माध्यम से हिंदू सम्मेलन में समाज को आने का न्योता दे रहा है। बौद्धिक कार्यक्रम में सशक्त हिंदू समर्थ भारत की व्यापक कल्पना को साकार करेंगे। विराट हिंदू सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम नाट्य प्रस्तुति प्रदर्शन कार्यक्रम के पश्चात बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात हिन्दू समाज का सहभोज होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *