ठीकरी / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सेगवाल ग्रामीण मंडल द्वारा आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन का आयोजन आगामी 27 जनवरी 2026, मंगलवार को ग्राम भगवानपुरा में किया जाएगा। इस आयोजन के पूर्व विधिविधान से भूमिपूजन कर धर्मध्वजा स्थापित कर भारत माता की आरती और हिन्दू एकता जयघोष के साथ सम्मेलन की सफलता का संकल्प लिया।
भूमिपूजन के साथ ही हिन्दू सम्मेलन के पांडाल, मंच, भोजन व्यवस्था सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
हिन्दू सम्मेलन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन से पूर्व सेगवाल ग्रामीण मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में चरणबद्ध जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें रुद्राक्ष एवं भगवा पताका वितरण, प्रत्येक ग्राम में हिन्दू सम्मेलन की सूचना एवं पंजीयन, सामूहिक भारत माता आरती, संध्या फेरी एवं कलश यात्रा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
27 जनवरी को प्रातः 10 बजे से आयोजित होने वाले इस हिन्दू सम्मेलन में सेगवाल ग्रामीण मंडल के भगवानपुरा, उमरदा, जरवाह, सेगवाल, कुंडिया एवं हसनखेड़ी सहित आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं हिन्दू समाजजन सहभागिता करेंगे।
सम्मेलन में संतों एवं वक्ताओं के श्रीमुख से सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना तथा राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान समाजजनों का सम्मान किया जाएगा तथा कार्यक्रम उपरांत सहभोज होगा।
