बड़वानी / राजकुमार खंडेलवाल स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल, बड़वानी में ज्ञान, विद्या और कला की देवी माँ सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सरस्वती पूजन कर विद्या, बुद्धि और विवेक की कामना की।
विद्यालय के प्राचार्य श्री माधव खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान और सृजनशीलता का प्रतीक है, वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन साहस, त्याग और अदम्य राष्ट्रभक्ति का आदर्श प्रस्तुत करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से विद्या के साथ राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में सभी ने नेताजी के आदर्शों पर चलने एवं शिक्षा के महत्व को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
