बड़वानी / मां नर्मदा के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नार्मदीय ब्राह्मण समाज इकाई बड़वानी द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की धर्मशाला में विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा रविवार सुबह 10 बजे मोटी माता चौराहा से प्रारंभ होकर एमजी रोड, रणजीत चौक, झंडा चौक, कचहरी रोड, कोर्ट चौराहा एवं बस स्टैंड होते हुए राजघाट रोड स्थित नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला पहुंची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा में मां नर्मदा की आकर्षक झांकी सजाई गई थी, जिसमें माता की प्रतिमा विराजमान रही। बैंड-बाजे व भजन-कीर्तन के साथ संगीतमय वातावरण में निकली शोभायात्रा में समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। चारों ओर मां नर्मदा के जयकारों की गूंज सुनाई देती रही।
समाज अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि शोभायात्रा के समापन पर धर्मशाला में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
