बड़वानी / राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 347 B) के निर्माण में अपनी जमीन और रिहायशी क्षेत्र बचाने के लिए ग्राम तलून और करी के ग्रामीणों द्वारा किया गया 22 दिनों का शांतिपूर्ण आंदोलन आखिरकार रंग ले आया। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद ग्रामीणों ने नागपुर पहुंचकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए बायपास निर्माण का आश्वासन दिया है।

पिछले 22 दिनों से ग्राम तलून और करी के निवासी गांव के बीच से गुजरने वाले प्रस्तावित मार्ग का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क गांव के मध्य से निकलने पर कई मकान प्रभावित होंगे और भविष्य में दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाएगा। प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया, जिसके चलते ग्रामीणों ने बड़ा कदम उठाते हुए सीधे नागपुर जाकर केंद्रीय मंत्री से मिलने का निर्णय लिया।

ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री गडकरी को क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि गांव के बाहर से बायपास निकालना ही एकमात्र व्यावहारिक समाधान है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान नक्शे के अनुसार सड़क बनने से रिहायशी क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होगा।

मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुना और मौखिक रूप से बायपास निर्माण का आश्वासन दिया। हालांकि अभी तक कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन मंत्री के आश्वासन के बाद ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान जल्द होगा।

गौरतलब है कि NH 347 B के प्रस्तावित नक्शे को लेकर तलून और करी के ग्रामीण लंबे समय से आंदोलनरत थे। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद विभाग कब और कैसे कार्रवाई शुरू करता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *