ठीकरी / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंडल द्वारा ग्राम भगवानपुरा में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक समरसता, पर्यावरण चेतना एवं हिन्दू समाज की एकता को सुदृढ़ करना रहा।
सम्मेलन में ग्राम जरवाह, सेगवाल, उमर्दा, भगवानपुरा सहित मंडल क्षेत्र के 12 से अधिक समाजों के हिन्दू समाजजन एक मंच पर उपस्थित रहे, जिससे “हिन्दू समाज—एक पहचान, एक संकल्प” की भावना सशक्त हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत राघवेंद्र महाराज (शिवांगी धाम, नर्मदा तट) ने हिन्दू समाज की प्राचीन सांस्कृतिक परंपराओं एवं उसकी जीवन पद्धति पर प्रकाश डालते हुए समाज को अपनी जड़ों से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
मातृशक्ति सारिका चौहान ने पंच परिवर्तन विषय पर उद्बोधन देते हुए पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उपयोग में कमी, स्वच्छता और वृक्षारोपण को सामाजिक दायित्व बताया।
मुख्य वक्ता महादेव यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ का उद्देश्य समाज को जाति-पाति से ऊपर उठाकर संगठित करना है। उन्होंने “हम सब हिन्दू हैं” के भाव के साथ हिन्दू समाज की एकता और जागरूकता पर बल दिया।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण अनुशासन, उत्साह और सामाजिक एकता से परिपूर्ण रहा। कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ।
