MP News Live Updates : पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दम पर मध्य प्रदेश में सत्ता पलट की तैयारी हो गई है। रणनीति के तहत सिंधिया समर्थक कांग्रेस के 17 मंत्री-विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि आज ही सिंधिया दिल्ली में बड़ा ऐलान कर सकते हैं, जिसमें वे कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में अपने घर से खुद गाड़ी चलाकर निकले, इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल करने की कोशिश भी की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया गया, अभी साफ नहीं है कि सिंधिया कहा गए हैं। प्रदेश के खुफिया सूत्रों ने विधायकों के बेंगलुरु पहुंचने को बड़े बदलाव की तरफ इशारा किया है। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 75वीं जयंती है। महज यह संयोग है कि सात दिन से प्रदेश कांग्रेस सरकार में आए भूचाल के केंद्र बिंदु इस समय उनके पुत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने हुए हैं। माना जा रहा है कि आज पिता की जयंती पर वे बड़ा ऐलान कर सकते हैं। उधर भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश में विधायक दल का नेता बदलने की खबरें भी सामने आ रही है। इस बीच भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर भाजपा में आते हैं तो उनका दिल से स्वागत है, कमलनाथ की सरकार अब गिर जाएगी।
