बड़वानी / कलेक्टर श्री अमित तोमर ने विश्व में व्याप्त कोरोना वायरस आशंका के मद्देनजर जिला चिकित्सालय एवं भवती में बनाये गये विशेष चिकित्सा केन्द्र में की जाने वाली ऐतिहार्थ बतौर व्यवस्थाओं का आंकलन शुक्रवार को दल बल के साथ किया । इस दौरान उन्होने दल में सम्मिलित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, सिविल सर्जन डाॅ. आरसी चोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीके. सैत्या एवं कोरोना वायरस के सर्विलेंस अधिकारी डाॅ. जीएस बारेला एवं नोडल अधिकारी डाॅ. लक्ष्मी माहौर, भवती के चिकित्सक डाॅ. अरूण मोहरानी से भी चर्चाकर जहाॅ समुचित जानकारी प्राप्त की वही आवश्यक निर्देश भी दिये ।

नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर बनेगा आइसोलेटेड वार्ड
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान पूर्व में ट्रामा सेंटर में बनाये गये आइसोलेटेड वार्ड के स्थान पर नर्सिग ट्रेनिंग प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त विशाल दो कक्षो में आइसोलेटेड वार्ड बनाने के निर्देश दिये । जिससे संभावित रोगियो के होने वाले परीक्षण के दौरान उन्हें पूर्णतः सुरक्षित वार्ड में रखकर जाॅच एवं ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके । जिससे यहाॅ पर भर्ती संभावित रोगियों के सम्पर्क में भी कोई नही आ सके ।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि नये निर्देशानुसार बनाये जा रहे पूर्णतः सेपरेट इन वार्डो में पर्याप्त बेड ( 8 पंलग महिला विंग में एवं 20 पंलग पुरूष विंग में ) सहित समुचित संसाधन भी सुनिश्चित कराया जाये । वही डाक्टरों के परीक्षण कक्ष एवं स्टाॅप के लिये पृथक कक्ष की व्यवस्था सहित जरूरी जाॅच उपकरण एवं दवाईयों की व्यवस्था भी की जाये ।
जिला चिकित्सालय के नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र में प्रारंभ होने वाले इस नवीन वार्ड के निरीक्षण के पूर्व कलेक्टर ने ट्रामा सेंटर भी पहुंचकर वहाॅ पूर्व में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं, उपकरणो का भी निरीक्षण कर उनकी कार्य प्रणाली को स्वयं पर अजमाकर देखा ।

बनाये गये विशेष केन्द्र भवती भी पहुंचकर देखा व्यवस्थाओं को
जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस के संभावित रोगियो के परीक्षण के उपरान्त जिन्हें जाॅच में सिद्ध हो जायेगा कि वे कोरोना वायरस से पीडित है, उन्हें भवती के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाये गये विशेष वार्डो में रखकर इलाज किया जायेगा ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने शुक्रवार को भवती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी पहुंचकर पदस्थ इन्चार्ज चिकित्सक डाॅ. अरूण मोहरानी से चर्चाकर उनकी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में की गई चाॅक चैबंद व्यवस्थाओं एवं पदस्थ चिकित्सक एवं स्टाॅप की तैयारियों एवं उनके कर्तव्य परायणता की भूरी – भूरी प्रशंसा भी की ।

प्रायवेट चिकित्सा संस्थानों को भी व्यवस्था करने के दिये गये निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर संचालित 4 प्रायवेट चिकित्सा संस्थान साई अस्पताल, बालाजी अस्पताल, गुरूपद अस्पताल, महामृत्युंजय अस्पताल एवं सेंधवा के दो प्रायवेट अस्पताल करूणा अस्पताल एवं आनंदम अस्पताल के संचालको को भी ऐतिहार्थ बतौर समुचित व्यवस्था अपने संस्थानो में करने के निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर श्री तोमर ने मुख्य चिकित्सा एंव स्वासथ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अविलम्ब इन प्रायवेट चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण कर जहाॅ उन संस्थानो के पदाधिकारियों को कोरोना वायरस के प्रति बरते जाने वाले प्रोटोकाल से अवगत करायेंगे । वही यह भी देखेगे कि इन संस्थानो में कोरोना वायरस के प्रति पर्याप्त सावधानी एवं व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये स्टाॅप को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया है।
