बड़वानी/इस वर्ष
तो लग ही नही रहा है कि दीपावली का त्यौहार आ ही गया हैं। जिस तरह से नवरात्रि और दशहरे
से ही त्यौहारो की रौनक लोट आती है जो कि दीपावली के 7 दिन पहले अपने शबाव पर होती
थी..जो देखते ही बनती थी, लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं देखा जा रहा है…व्यापारी
हो कि किसान..यहाॅं तक की आम उपभोक्ता…..सभी के चेहरों पर वो रौनक नही देखी जा सकती
जो इसके पहले देखी जाती रही है। बताया जाता है कि इस वर्ष अतिवृष्टि, सरदार सरोवर डेम
से डूब के कारण बड़वानी जिले की हालत खराब हो गई है, कुछ तो बढ़ती मंहगाई पर भी ठीकरा
फौड़ रहे है। जो भी हो लेकिन आज सोम पुष्य नत्रक्ष का योग था…लेकिन….शहर में ना
तो रौनक देखी गई…और ना ही बाजार हुआ गुलजार… माॅ लक्ष्मी सब पर कृपा करें….!!
विशेष- यह तस्वीर
शाम 6 बजकर 30 मिनिट की है…इस समय आये दिन ट्राफिक इस जगह सभंले से नहीं सभंलता और
आज की हालत देखिऐ…!!