बड़वानी /कलेक्टर अमित तोमर ने मंगलवार को कलेक्टरेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान 130 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे अगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये। इस दौरान समस्त विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। नगर के रहवासी श्री मोहम्मद फैयाजुद्दीन हाशमी ने आवेदन देकर बताया कि आरटीओ कार्यालय में लायसेंस बनाने के दौरान एमबीबीएस डाक्टर का मेडिकल प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। किन्तु उन्होने कई लायसेंसधारियो से बात की, किसी ने भी प्रमाण पत्र देने की पृष्टि नही की, अतः लायसेंस बनाने के दौरान किस डाक्टर का प्रमाण पत्र लगाया जा रहा है, वह मान्य है या नही, इसकी जाॅच कराई जाये । इस पर कलेक्टर ने आवेदन को एडीएम के पास भेजकर स्वयं जांच करने एवं प्राप्त तथ्यो से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिये ।
बैंक ने कम कर दी पेंशन की राशि
जनसुनवाई में पेंशनर कालूराम सोलंकी ने उपस्थित होकर बताया कि वे सन् 2014 में सहायक शिक्षक के पद से सेवा निवृत हुये है। उन्हे बैंक आॅफ इण्डिया शाखा अंजड़ से पेंशन मिलती है। अप्रैल 2019 तक उन्हें सही दर से पेंशन की राशि मिलती थी, किन्तु उसके पश्चात् उनकी पेंशन की राशि कम कर दी गई। बैंक से पूछने पर बताया गया कि अब पीपीओ अनुसार उन्हें परिवार पेंशन के तहत राशि मिल रही है, जिसके कारण राशि पहले से कम हुई है। जबकि वे अभी जीवित है, इस हेतु परिवार पेंशन का सवाल ही नही उठता। इस पर कलेक्टर ने आवेदन को जिला कोषालय अधिकारी के पास भेजकर तत्काल परीक्षण करने एवं शासन के नियमानुसार निराकरण करवाते हुये उसकी जानकारी से आवेदक को भी अवगत कराने के निर्देश दिये ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा क्लेम की राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम बलखड़ निवासी बाला भिलाला ने आवेदन देकर बताया कि उनके पिता श्री सखाराम भंगड़ा का निधन मोटर सायकिल – टेªक्टर की भिडन्त में अप्रैल 2018 में हो गया है। उनके पिताजी का नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में खाता होने के कारण प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत प्रति वर्ष 12 रूपये, सीधे खाता से कटते थे । किन्तु अभी तक योजनानुसार उन्हें बीमा की राशि का भुगतान नही हुआ है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री अमित तोमर ने आवेदन को लीड बैंक मैनेजर के पास भेजकर तत्काल परीक्षण कराने एवं प्राप्त तत्योनुसार उचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये ।
