बड़वानी(रेवा की पुकार) इस समय देश ही नही विदेशों में भी करोना वायरस को लेकर कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में शहर के ख्यातनाम होमियोंपैथिक डाॅंक्टर लखनलाल कुमावत से ‘‘रेवा की पुकार ने बात की तो डॉ लखनलाल कुमावत (सूर्या होमियोपैथी क्लिनिक बड़वानी) द्वारा अभी एक चर्चा के दौरान कुछ दवाइयों के बारे मे बताया गया यह दवाइयां करोना के लिए तो अभी प्रमाणित नहीं हुई है लेकिन अनेक प्रकार के संक्रमण रोकने में बहुत सक्षम है
(1) होमियोपैथि की आर्सेनिक एल्ब 200 नामक दवाई इस तरह की महामारीयो को रोकने मे समर्थ है। केवल एक बूदं दवा पानी में डाल कर सप्ताह में केवल एक बार ले।
(2) यूकेलिप्टस (नीलगिरि) सभी तरह के संक्रमण खत्म करने में समर्थ है। होमियोपैथी की मदर टीचंर 30-35 बूंद दवा पानी के साथ दीन में दो बार ले या यूकेलिप्टस के ताज़ा पत्ते पत्थर पर कुट पीसकर एक एक चम्मच रस दिन में दो बार ले।
(3) औसीमम सेक्टम् (तुलसी) / औसीमम केनम् (दुलाल तुलसी / दवणा) सर्दी खांसी इन्फ़्लुएन्ज़ा तथा सभी प्रकार के संक्रमण खत्म करने में समर्थ है।होम्योपैथी की मदर टिचंर 30-35 बूदं या तुलसी के 8-10 पत्ते चबाकर दिन में दो बार। तुलसी और दवणा के पौधे आगन व खिड़की के पास लगाएं
(4) एक बहुत प्राचीन नुस्खा है -अमृत धारा इसमें 3 दवाओं का मिश्रण है (1)कर्पूर / केम्फर (2) पिपरमिंट /मेंथा (3)अजवाईन का फूल ये तीनों चीजें किराना दुकान पर मिलेगी।10-10 ग्राम तीनों को एक चौड़े मुंह की डाल दे तो एक घंटे में पानी जैसी तरल दवाई बन जायेगी – 5-5 बूदं दवाई पानी में या शक्कर या बताशे में डाल कर दीन में दो बार
(5) टिनोस्पोरा कार्डीफोलिया (गिलोय /अमृता)
