Nirbhaya Case: निर्भया के दोषी 20 मार्च को होने वाली फांसी को टालने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं। हालांकि इस बार उनका कोई भी कानूनी दांव काम करता नहीं दिखाई दे रहा है। दोषी मुकेश की याचिका खारिज होने के बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने पवन की क्यूरेटिव पिटीशन को भी खारिज कर दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों द्वारा डेथ वारंट टालने की याचिका को भी खारिज कर दिया है। इसके बाद यह तय हो गया है कि चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। इसके पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पवन और अक्षय द्वारा दोबारा लगाई गई दया याचिकाओं पर विचार करने से मना कर दिया है। कानूनी दांवपेचों के बीच आखिरकार 20 मार्च को चारों दोषियों को फांसी होने का रास्ता साफ हो गया है।
