बड़वानी /कोरोना वायरस का एक भी रोगी मध्यप्रदेश एवं हमारे जिले में नही हुआ है। फिर भी तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रति हम सजगता रखकर एवं बताई गई सावधानियों को अपनाकर जहाॅ इससे स्वयं बच सकते है। वही अपने परिजनो एवं समाज के लोगो को भी इसकी सम्पूर्ण जानकारी देकर फैल रहे इस वायरस की श्रृखंला को हम तोड़ सकते है। जिससे इसका प्रसार रूक जाये ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने गुरूवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में आयोजित व्यापारी एवं केमिस्ट एसोसियेशन के पदाधिकारियों, सदस्यों की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये उक्त बाते कही। कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, कोरोना वायरस की नोडल अधिकारी डाॅ. लक्ष्मी माहौर ने जहाॅ प्रतिभागियों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी दी । वही इससे बचाव के लिये अपनाई जाने वाली सावधानियों, बिमारियों के लक्ष्ण, कोरोना वायरस कैसे फैलता है, बचाव के क्या उपाय है, जिले में इस बीमारी के परीक्षण एवं उपचार की कि गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। वही इस बीमारी के प्रति जन जागरूकता में व्यापारी संगठनो के सहयोग की भी अपेक्षा की ।
कार्यशाला के दौरान व्यापारियों के प्रश्नो-जिज्ञासाओं का भी समाधान विशेषज्ञो द्वारा किया गया । इस दौरान कोरोना वायरस के प्रति फैली भ्रांतियों को भी उदाहरण देकर दूर किया गया ।
कार्यशाला के दौरान व्यापारियों से की गई अपेक्षा
ऽ कोरोना वायरस से बचाव के लिये तीन सूत्र महत्वपूर्ण है। पहली खुद की सुरक्षा, दूसरी अपने प्रियजनो की सुरक्षा, तीसरी समुदाय की सुरक्षा। यह कार्य तभी सफल हो सकता है जब सभी लोग इसमें अपना योगदान दे ।
ऽ ख्ुाद की सुरक्षा के तहत बार – बार एवं नियमित रूप से साबुन से हाथ धोये, आॅख – नाॅक और मुंह को छुने से बचे, खांसते एवं छींकते हुये व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखें, हाथ मिलाने के स्थान पर नमस्ते अथवा आदाब कर अभिवादन करे।
ऽ प्रियजनो की सुरक्षा के तहत छींकते अथवा खांसते समय रूमाल टिश्यु का उपयोग करे, अनावश्यक भ्रमण न करे व भीड़-भाड से बचे, यदि आप बीमार है या किसी बीमार की देखभाल कर रहे है तो मास्क का उपयोग करे।
ऽ समुदाय की सुरक्षा के तहत यदि कोई बीमार है तो चिकित्सकीय उपचार का परामर्श दे, किसी को खांसी – बुखार हो तो उसे घर के भीतर रहने की सलाह दे, बिना सोचे – समझे कोई मैसेज फारवर्ड न करें, विशेषज्ञो की राय माने।
ऽ किसी भी जानकारी के आदान – प्रदान के लिये सम्पर्क नम्बर 7440552484 लगाये।
ऽ प्रत्येक दुकानदार अपने प्रतिष्ठान पर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देने वाले फ्लेक्स लगाये, जिससे सभी लोग जागरूक बन सके ।
ऽ घबराने की आवश्यकता नही है, आकस्मिक स्थिति बनने पर समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। इसके तहत जिला चिकित्सालय में 30 बिस्तरो का आइसोलेटेड वार्ड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
ऽ शासकीय चिकित्सालयों में सर्दी – खांसी से प्रभावित लोगो की देखने की विशेष व्यवस्था की गई है।
ऽ शिक्षा संस्थानो, प्रशिक्षण संस्थानो को अगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिये गये है।
ऽ शुक्रवार से ऐसी सवारी वाहन जो जिले से महाराष्ट्र आती – जाती है उन्हें बंद रखने के निर्देश दिये गये है।
ऽ अफवाह पर ध्यान न दे और अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो उसकी गुप्त सूचना पुलिस को दे। जिससे दोषियो पर कठौर कार्यवाही की जा सके ।
ऽ ऐसे स्थानो पर न जाये जहाॅ 20 से अधिक लोगो का जमावड़ा हो ।
