बड़वानी/बीसा नीमा समाज सकल पंच द्वारा आगामी सप्ताह में मनाए जाने वाले गणगौर महोत्सव को, वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान रखते हुए सामूहिक रूप से मनाने को निरस्त किया है।

    समाज की बैठक में समाज के अध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता, पदाधिकारियों, वरिष्ठ महिलाओं व समाजजनों ने बैठक में चर्चा कर यह निर्णय लिया कि इस वर्ष तीन दिवसीय महोत्सव में जुलूस नहीं निकाला जाएगा, साथ ही अंतिम दिन होने वाले सामूहिक भोज को भी निरस्त किया गया है। साथ ही साथ यह भी निर्णय किया गया कि माता के गीत गाने के लिए जिनके घर माता जी आती है वही पर परिवार जन मिलकर ही गीत गाएंगे। अमावस्या की रात माता जी के जागरण में भी जिनके घर माता जी आ रही है केवल उनके घर की दो महिलाएं ही जाकर माता की तमोल देकर घर वापस आ जाएगी। जिससे कही पर भी भीड़ एकत्रित न होने पाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *