बड़वानी / जिले के विकास के लिये अधिकारी पूरी मेहनत, सजगता से कार्य करें । जिससे विभिन्न शासकीय योजनाओं में मिली राशि का अच्छे से उपयोग हो सके और इनका लाभ क्षेत्रवासियो को लम्बे समय तक मिलता रहे । किसी भी स्थिति में मिला हुआ आवंटन लेप्स न होने पाये । अगर सरकार के संज्ञान में कोई बात, सुझाव लाना है या उच्च स्तर पर कोई आवंटन, प्रस्ताव पेण्डिग है, तो उसकी जानकारी उन्हे भी दी जाये । जिससे वे अपने स्तर से प्रयास कर इनका निराकरण करवाॅ सके ।
राज्य शासन द्वारा जिले हेतु नियुक्त प्रभारी सचिव एवं प्रदेश के पिछडा वर्ग अल्प संख्यक कल्याण एवं विमुक्त घुमक्कड अर्द्ध घुमक्कड़ विभाग के प्रमुख सचिव रमेश थेटे ने उक्त बाते बड़वानी में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियो को कही। कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, पिछड़ा वर्ग कल्याण के सहायक संचालक टीएस डुडवे सहित समस्त विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक के दौरान जिले के प्रभारी सचिव श्री थेटे ने समस्त विभागो के जिला अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे विभिन्न विभागो की संचालित योजनाओं से लाभान्वित लोगो के जीवन में क्या बदलाव आया है, इससे क्षेत्र के विकास, समाज के उत्थान पर क्या प्रभाव पड़ा है। इसको रेखांकित करते हुये दस्तावेजीकरण भी करें। इससे जिले का विकास और दु्रतगति से करने में मदद मिलेगी क्योंकि सफलता के रूप में प्रसारित होने के बाद इन योजनाओं से अन्य लोग भी लाभ उठाने हेतु स्वतः ही प्रोत्साहित होंगे ।
बैठक के दौरान कलेक्टर अमित तोमर, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने प्रभारी सचिव को विभिन्न विभागो में संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया । इस दौरान अधिकारियो ने जिले में संचालित स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छ भारत, एनसीडी अभियान, स्व-सहायता समूह की महिलाओं के उत्थान हेतु किये जा रहे प्रयासो के बारे में विस्तार से बताया ।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने प्रभारी सचिव को जिले में चले दस्तक अभियान के दौरान मिले अतिकम वजन के बच्चो को एनआरसी केन्द्रो में भर्ती करवाकर उन्हें दिये गये उपचार के बारे में तथा वर्तमान समय में जिले में चल रहे गैर संचारी रोगो से पीड़ित रोगियों की पहचान कर उन्हें दिये जा रहे उपचार से अवगत कराया ।
प्रभारी सचिव ने अस्थाई पुर्नवास केन्द्र अंजड़ पहुंचकर देखा भोजन व्यवस्था को
बड़वानी जिले के प्रभारी सचिव रमेश थेटे ने अस्थाई पुर्नवास टीन शेड अंजड़ पहुंचकर जहाॅ रह रहे डूब प्रभावितों से चर्चाकर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की वहीं मौके पर बन रहे खाने का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने खाना बना रहे स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भी चर्चाकर बनाई गई दाल-रोटी की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया । इस दौरान प्रभारी सचिव ने टीन शेड में उपलब्ध करवाये गये कक्षो में भी जाकर रह रहे लोगो से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ प्रभारी राजपुर एसडीएम अभयसिंह ओहरिया, तहसीलदार अंजड़ श्रीमती सविता चैहान भी थे ।
