कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है। इटली, स्पेन, ईरान, अमेरिका, चीन सहित दुनिया के 190 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। भारत में भी हर गुजरते दिन के साथ सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब तक 873 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि कुछ राहत वाली बात है कि इनमें से 79 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉक डाउन कर दिया है। देश में बीचे 24 घंटों में 149 नए केस सामने आ चुके हैं।

27 राज्यों में मिल चुके हैं मरीज

कोरोना वायरस के मामले अब तक 27 राज्यों में मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और केरल हैं। महाराष्ट्र में अब तक 177 केस और केरल में 165 मामले मिल चुके हैं। इसके अलावा कर्नाटक में 55, गुजरात में 44, दिल्ली में 38, उत्तर प्रदेश में 44, राजस्थान में 46 मामले मिल चुके हैं।

पंजाब में 38 केस, तमिलनाडु में 32 मामले, तेलंगाना में 38 केस मिल चुके हैं। इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

पंजाब, महाराष्ट्र में कर्फ्यू

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में नजर आया है। यहां अब तक 177 मरीज मिल चुके हैं वहीं 4 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के खतरे से बचने के लिए देश में सबसे पहले कर्फ्यू लगाने वाला राज्य पंजाब था। इसके बाद महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया गया। दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *