बड़वानी/ आज सुबह शहर के झंडा चैक में नगर पालिका व्दारा नव-निर्मित भवन का लोकार्पण पानसेमल विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सर्व श्री मदनलाल शर्मा, तुलसीराम यादव, केटी मंडलोई, चन्द्रशेखर यादव, बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल, नपाध्यक्ष लक्ष्मण चैहान, ओम प्रकाश गुप्ता,सुनिल यादव, महेश जाधव(पहलवान) सीएमओ कुशलसिंह डोडवे सहित बड़ी संख्या में नपा पार्षद,गणमान्य नागरिक और विभागीय कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित थे।

