इंदौर के टाटपट्टी बाखल में मेडिकल टीम पर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टरों और नर्सों पर हमला करने वालों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी करने वाले कड़ी कार्रवाई को लंबे समय तक याद रखेंगे। फिलहाल इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां बुला ली गई हैं। इंदौर में कोरोना से मौत के दो और मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 98 पर पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले इंदौर शहर में सामने आ रहे हैं, यहां पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 75 पर पहुंच गया है। उधर निजामुद्दीन मरकज से मध्य प्रदेश लौटे लोगों की जांच जारी है। प्रदेश के कई शहरों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अराजक तत्वों को छोड़ नहीं जाएगा


इंदौर में मेडिकल टीम पर हुई पथराव की घटना पर शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अराजक तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा उषा कार्यकर्ता, राजस्व अमला, नगरीय निकाय के कर्मचारी, आप सभी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी रखें। आप की संपूर्ण सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना इंदौर में हुई है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, कुछ को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। ऐसे लोग मुट्ठीभर हैं। पीड़ित मानवता को बचाने के लिए आपके काम में कोई बाधा डालेगा तो कार्रवाई होगी। किसी भी कीमत पर इन्हें छोड़ेंगे नहीं। लोगों की जिंदगी के लिए जरूरी है आप अपने काम में जुटे रहें। आपकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम, मैं और पूरा प्रदेश आपके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *