कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को लॉकडाउन कर दिया है। इस खतरनाक वायरस से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक डॉक्टर्स इस वायरस से निपटने के लिए कोई वैक्सीन तैयार नहीं कर सके हैं। ऐसे में सिर्फ Social Distancing ही इस संक्रमण से बचने के लिए एक मात्र रास्ता दिखाई दे रहा है। इस बीच वायरस संक्रमण फैलने को लेकर वैज्ञानिकों की ओर से लगातार नई चेतावनियां सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के वैज्ञानिकों की एक पैनल ने दावा किया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण सांस लेने और संक्रमित व्यक्ति से बातचीत के जरिये भी फैल सकता है।
हवा में फैलता है coronavirus
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी वैज्ञानिकों के अनुसार यह एक एयरबोर्न बीमारी है और तेजी से फैल रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमित मरीज के सांस लेने के दौरान यह वायरस हवा में आ जाते हैं और यही वजह है कि यह तेजी से फैल रहा है। इसके तेजी से फैलने का एक बड़ा कारण यह भी है कि इसके लक्षण जल्द दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए Lockdown और आइसोलेशन जरूरी है।
6 फीट तक है वायरस की रेंज
यूनाइटेड स्टेट सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार संक्रमित मरीज के खांसने या छींकने पर वायरस 6 फीट दूरी तक फैल सकता है। इस दौरान किसी स्वस्थ्य व्यक्ति के इस क्षेत्र में संपर्क में आने पर उसे भी यह बीमारी पकड़ सकती है। शोध से यह भी साफ हुआ है कि यह वायरस हवा में काफी देर तक सक्रिय रह सकता है।
अमेरिका में लाखों संक्रमित
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका को कोरोना वायरस ने घुटनों के बल ला दिया है। यहां अब तक लाखों संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, वहीं हजारों की इस वायरस ने जान ले ली है। अब तक किसी भी देश ने इस बीमारी का वैक्सीन नहीं खोज सका है।
