विश्वव्यापी कौरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सच्चे सैनिक जिनमें स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर, पैथालाॅजीकल स्टाॅफ, नर्सिंग स्टाॅफ, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, कानून व्सवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग, सर्वे कार्य में सहायोग देने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग की आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिकाएॅ तथा नगरपालिका के अधिकारी- कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी जिनके द्वारा अपने एवं स्वयं के परिवार के जीवन को जोखिम में डालकर आम लोगों के जीवन की रक्षा करने में दिन रात कार्य किया जा रहा है, इन सभी का डाॅ. पटेल फं्रंेड्स सामाजिक समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया। डाॅ. पटेल फें्रड्स ग्रुप के हाजी इस्माईल ने दूध एवं सब्जी विक्रेता जो घर-घर पहुंचकर इमानदारी से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं को भी दिल से दुआएॅ दी। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जा रही है। साथ ही लोगों को भी इस महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मुश्किल घड़ी में जिले के सामाजिक संगठन जिनके द्वारा स्वयं के व्यय से गरीब एवं असहाय वर्ग में खाघान्न एवं अन्य सामग्री समय-समय पर उपलब्ध करवाई गई। डाॅ.अब्दुल रशीद पटेल ने बताया कि प्रदेष में बड़वानी जिले मंे अभी तक इस महामारी ने पेर नही पंसारे है इसका पुरा श्रेय जिले के युवा कलेक्टर श्री अमित तोमर को जाता है जिनके कुशल निर्देशन के चलते जिले में अब तक किसी प्रकार की विपरित स्थिति निर्मित नही हुई है, गु्रप के समस्त सदस्यों द्वारा इन सच्चे सैनिकों का आभार व्यक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *