इंदौर में कोरोनो वायरस संक्रमण से दो और मरीजों की मौत पुष्टि हुई है, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। सोमनाथ की चाल निवासी 65 वर्षीय मरीज और मोती तबेला निवासी 70 वर्षीय मरीज की मौत हुई है। जिनकी जांच रिपोर्ट में रविवार सुबह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इंदौर में सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की है। इसके पहले शनिवार को 49 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 298 हो चुकी है। पॉजिटिव मरीजों में सिद्धिपुरम कॉलोनी के एक ही घर के 10 सदस्य शामिल हैं। इनमें 15 वर्ष की एक बालिका भी है। इस परिवार से दो दिन पहले ही एक पॉजिटिव मरीज सामने आया था। संक्रमित होने वाले मरीजों में एक प्राइवेट अस्पताल का डॉक्टर और एक नर्स भी शामिल हैं। उधर इंदौर में चंदन नगर इलाके में पुलिस पर पथराव करने के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में जबलपुर जेल भेजा गया एक आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।
इंदौर में एमआरटीबी अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद रविवार दोपहर उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तालियां बजाकर विदाई दी।

मंदसौर में सामने आया कोरोना का पहला मामला
पुणे से मंदसौर आई एक युवती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। युवती के परिवार के 17 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इसके इनके संपर्क में आए 30 लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। युवती के निवास स्थान नगर पालिका कॉलोनी सहित पूरे गोल चौराहा क्षेत्र व उसके परिजनों के निवास रामटेकरी व मेघदूत नगर के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
