बड़वानी/उज्जैन में आयोजित सैना भर्ती रैली में, जिले के अधिक से अधिक युवा चयनित हो सके, इसके लिए उन्हे जिला मुख्यालय पर 7 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। इस प्रशिक्षण में आने वाले 200 से अधिक युवाओं के रहने-खाने, भाग-दौड़-पढ़ाने की समुचित व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क की जायेगी। कलेक्टर अमित तोमर की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में तय किया गया कि अनुसूचित जनजाति के युवाओं को इस भर्ती रैली में अधिक से अधिक चयन के लिए 7 दिवसीय प्रशिक्षण शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी परिसर में दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान पुलिस के पदाधिकारी एवं खेल प्रशिक्षक, सैना भर्ती रैली में भाग लेने हेतु जिले से पंजीयन करवाये युवाओं को शारीरिक गतिविधियों से संबंधित गतिविधियां करवायेंगे। वही शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में संचालित विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कांउलसर, इन युवाओ को रिटर्न परीक्षा से संबंधित तैयारी करवायेंगे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में आयोजित इस प्रशिक्षण का विस्तृत कार्यक्रम, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अपने निरीक्षण में तैयार करवायेंगे। जिसमें इस बात का भी उल्लेख किया जाये, कि यह युवा जिला मुख्यालय पर कहां रूकेंगे, किस स्थान पर कितने बजे से कौन सा प्रशिक्षण होगा, इस प्रशिक्षण में कौन सा खेल प्रशिक्षक उन्हे कौन सी गतिविधियां करवायेंगा, रिटर्न परीक्षा संबंधी प्रशिक्षण कितने बजे से कहां पर दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को नाश्ता, खाने में क्या-क्या दिया जायेगा, इस कार्य के लिए कौन सा स्व-सहायता समूह कार्य करेगा।
प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं को किस प्रकार उज्जैन बसों के माध्यम से निःशुल्क भिजवाया जायेगा। उज्जैन में इन युवाओं को रूकने, खाने-पीने की व्यवस्था किस प्रकार निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेगी।
बैठक के दौरान तय किया गया कि प्रारंभिक रूप से यह तय है कि इन युवाओं को जिला मुख्यालय पर 12 से 18 नवंबर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग विवेक पाण्डेय, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल, प्राचार्य महाविद्यालय डाॅ. आरएन शुक्ला, जिला रोजगार अधिकारी टीएस डुडवे, मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त विकास निगम के जिला प्रबंधक जेपी मेहरा सहित खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।
