बड़वानी(अशोक बथमा) जिला स्वास्थ्य अधिकारी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिले में थोड़ी सी हलचल देखने को मिली थी। लेकिन जिला प्रशासन की सर्तकता तथा की गई व्यापक तैयारियों के चलते गुरुवार देर रात व आज शुक्रवार की सुबह प्राप्त नेगेटिव रिपार्ट, बड़वानी जिले के लिए बहुत कुछ राहत की खबर लेकर आई है।

ज्ञात हो कि अभी तक जिले से 375 सैंपल भेजे गए है जिसमें से 182 की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी थी, 22 की पाॅजीटिव, तथा 171 की रिपोर्ट आना शेष थी। जिसमें से गुरुवार देर शाम 45 लोंगो की रिपार्ट नेगेटिव प्राप्त हुई एवं आज सुबह 21 की रिपोर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हुई है। जो कि जिले के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। अब कल तक भेजे गये सैंपलों में से केवल 105 की रिपोर्ट आना शेष है। आज सुबह प्राप्त 21 नेगेटिव रिपोर्ट अपने आप में बहुत अधिक मायने रखती है। रेवा की पुकार की और से सभी पाठकों ये यही अपील है कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों सहित लाकडाउन का पालन करें, ताकि कोरोना जैसी आपदा को हराने के लिए जो सरकारी योद्धा हमारे लिए इसलिए मैदान में है कि हम और हमारा परिवार अपने-अपने घरों में सुरक्षित रह सके। जिलेेवासियों की और से इन सभी योद्धाओं का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।
