शहर के पश्चिमी क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी की देर रात करीब ढाई बजे कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान एक बार उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी है। इंदौर सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य ठीक होने पर जल्द ही उन्हें छुट्टी देने की तैयारी थी। शहर में वे पहले पुलिस अधिकारी थे, जो कोरोना संक्रमण का शिकार हुए। इसके बाद उनके साथ रहने वाले एक कांस्टेबल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। इस दौरान थाने के पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया था। राजकीय सम्मान के साथ पुलिस अधिकारी का रामबाग मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ।

पुलिस अधिकारी के परिवार को 50 लाख और पत्नी को सब इंस्पेक्टर की पोस्ट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारी के निधन पर गहन दुख व्यक्त किया है उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने और दिवंगत अधिकारी की पत्नी को सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापना की घोषणा भी की है।

वहीं भोपाल में रविवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें एक 9 दिन की बच्ची भी शामिल हैं। वहीं दीनदयाल रसोई में खाना बांटने वाला कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरती जा रही है। भोपाल में डॉक्टर चैकिंग में लगे पुलिसकर्मियों की जांच कर रहे हैं। ग्वालियर में आज टोटल लॉकडाउन रहा।

मध्‍य प्रदेश में शराब और भांग की दुकानें 3 मई तक बंद रहेंगी। पहले सरकार ने 20 अप्रैल से दुकानें खोलने का निर्णय लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *