जुलवानिया से अखिलेश साहू की रिपोर्ट

जुलवानिया/ सेवा भारती के सदस्य के जन्मदिन पर समिति ने लिया निर्णय 400 से अधिक भोजन पैकेट बनाकर महाराष्ट्र से लौट रहे मजदूरों को कराया भोजन पिछले एक माह से  सेवा भारती के माध्यम से 6000 से अधिक लोगों को स्वयंसेवक भोजन करा चुके हैं करोना जैसी महामारी को लेकर जहां एक और प्रशासन लगा हुआ है वही आम जनता के साथ में कोई भूखा ना सोए इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती समिति के माध्यम से निरंतर स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं सोमवार को सेवा भारती समिति के सदस्य शानु साहू के जन्मदिन पर समिति के सदस्यों ने 400 पैकेट भोजन बनाया जिसमें पूड़ी, सब्जी और भजिए का विशेष भोजन सेवा बस्ती एवं महाराष्ट्र से अन्य प्रदेश में जा रहे मजदूरों को भोजन कराने का लक्ष्य लिया गया जिसके तहत दो सेवा भारती के वाहनों में भोजन पैकेट रखे गए जिसमें एक वाहन बाईपास पर यह भोजन पैकेट बालसमुद से लेकर बरुफाटक तक तथा दूसरा वाहन जुलवानिया ग्राम के गरीब बस्तियों में वितरण किए गए सेवा भारती समिति के अखिलेश साहू श्री कृष्णा साहू ने बताया कि जहां एक और युवा जन्मदिन पर हजारों रुपए खर्च करता है वही सेवा भारती के सदस्य शानु साहू ने संकल्प लिया कि इस बार करोना जैसी महामारी के दौरान बायपास एबी रोड से गुजरने वाले मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जाए साथ ही नगर में ऐसे परिवार जो कि गरीब हैं और उन्हें भोजन की आवश्यकता है उन्हें भी भोजन का वितरण किया जाए पुलिस थाना स्वास्थ्य विभाग एवं राहगीरों को यह भोजन पैकेट दिए जा रहे हैं सेवा भारती के सदस्य प्रातः 10:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक यह भोजन पैकेट वितरण कर रहे हैं समिति के सचिन साहू सुनील कौशल ने बताया कि सेवा भारती समिति द्वारा अब तक 40 परिवारों को सूखा खाद्यान्न भोजन तथा 80 से अधिक बीमार मरीजों को खरगोन व बड़वानी से दवाई गोलियों की व्यवस्था की जा चुकी है इसके साथ ही नगर में निशुल्क सब्जी का वितरण भी किया जा रहा है जिसमें खेतों से सेवा भारती के सदस्य जाकर सब्जी तोड़कर ग्राम में निशुल्क सब्जी का वितरण कर रहे हैं इस कार्य में सुरेंद्र साहू, अमन पाटील, आनंद कुशवाह, रवि साहू प्रखर साहू, मयंक पाटील लोकेश मंडलोई गगन साहू जितेंद्र कौशल का विशेष सहयोग मिल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *