हरियाणा सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए चीनी कंपनियों को दिया 1.1 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर कैंसिल कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार ने 1 लाख टेस्टिंग किट का नया ऑर्डर दक्षिण कोरिया को दिया है। इसमें से 25 हजार किट आ गईं हैं।
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में 1383 नए मरीज सामने आए हैं वहीं 50 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19,984 पर पहुंच गई है। अब तक इस बीमारी से 3870 लोग जंग जीत चुके हैं। इस बीच कई राज्यों में शर्तों के साथ कुछ गतिविधियां शुरू हो गई हैं। बता दें कि केंद्र ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन अवधि खत्म होने के बाद भी लॉकडाउन में सभी चीजों पर एक साथ रियायत देने के बजाय सरकार सिलसिलेवार इस प्रक्रिया को अंजाम दे सकती है।
