बड़वानी/करोना वायरस को लेकर देशभर में एक चिंता का विषय बन गया है ।जिसमें पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग,केंद्रीय सरकार ,राज्य सरकार इस अपदा से उभरने मे लगी हुए हैं। वही केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवार को जनधन खातो के माध्यम से राहत राशि पहुंचाने मे जुटी है। यह राहत राशि अधिकांश कियोस्क संचालकों द्वारा  तहसील व ग्रामींण क्षेत्र मे हितग्राहियों को निकाल कर दी जा रही है। यह कार्य कियोस्क संचालक बड़ी जिम्मेदारी व सावधानी पूर्वक निभा रहे हैं ।

पर कई जगहो पर डॉक्टर ,पुलिसकर्मी ,मीडियाकर्मी जो इतनी सावधानी से दूरियां बना कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहें हैं ।फिर भी वह इस घातक वायरस के चपेट मे आ कर अपनी जान से हात धो रहे हैं।

वही कियोस्क संचालक रोजाना करीब 300 से 400 लोगों के फिंगर बायोमेट्रिक डिवाइस पर रख कर उनको राशि का भुगतान कर रहे है।उसी डिवाइस मशीन पर किओस्क ऑपरेटर को भी अपनी फिंगर रखकर लॉगइन व राशि का अहरण करना पढ़ता है।

 एसे मे  कियोस्क संचालक को अपनी जान को जोखिम मे डालना पड़ रहा है ।कल से इसका शिकार कियोक संचालक व उसका परिवार भी हो सकता है ।

 इस परेशानी के चलते बीसी संचालको द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को चिट्ठी लिखकर अपनी पीड़ा बयां कर रहे हैं। की जिस प्रकार स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारीयौ को करोना जेसे घातक वायरस के लड़ने के लिए सुरक्षा के साधन व बीमे  दिए जा रहे हैं।इसी सूची मे बीसी संचालको को क्यू नही लिया जा रहा है ।क्या वह करोना फायटर व देश हित मे कार्य नहीं कर रहे हैं ।

 इस प्रकार की अपील करके बीसी संचालक अपनी पीड़ा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी के माध्यम से अवगत करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *