जुलवानिया/देश में किसी भी आपदा के समय सेवा भारती के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहते हैं वही भाव लेकर इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के दौरान पिछले 37 दिनों से लगातार दोनों समय सेवा भारती के स्वयंसेवक अन्य प्रदेश से आ रहे मजदूरों को भोजन की सेवाएं दे रहे हैं सेवा भारती समिति के स्वयंसेवक अखिलेश साहू बताया कि 23 मार्च से लाक
डाउन शुरू हुआ था तब ही 20 सदस्यों की सेवा भारती समिति के सदस्य निरंतर दोनों समय का भोजन अपने स्वयं हाथों से बना कर महाराष्ट्र और गुजरात प्रदेश से आने वाले प्रवासी मजदूरों को तथा गांव में निर्धन मानसिक रूप से विक्षिप्त तथा असहाय लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं भोजन सामग्री की व्यवस्था नगर में जनसहयोग से हो रही है एबी रोड बाईपास पर एक स्टॉल लगाया गया है जहां पर 24 घंटे भोजन की व्यवस्था रहती है वैकल्पिक व्यवस्था में नमकीन परमल बिस्किट मिक्सर सेव की व्यवस्था भी रहती है जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, समिति के सदस्यों द्वारा बैंक तथा केस्को सेंटर में आने वाले आसपास के मजदूरों के लिए भी दोपहर के भोजन की व्यवस्था की जा रही है
लॉक डाउन में घर जैसा विशेष भोजन भी कराया है

लॉक टाउन दौरान सभी को भोजन मिले लेकिन घर जैसा विशेष भोजन भी कराने का प्रयास सेवा भारती के संबंधी के सदस्य कर रहे हैं श्री कृष्ण साहू, शानु साहू ने बताया कि समिति द्वारा उन लोगों की जानकारी ली जाती है जिनका जन्मदिन है तथा शादी की सालगिरह है ऐसे व्यक्तियों से समिति के सदस्य पहले संपर्क किया जाता है और उनसे आग्रह किया जाता है कि आपके द्वारा एक समय का भोजन कराया जाए जिस पर सहज जन सहयोग मिल रहा है समिति द्वारा दाल, बाटी ,सब्जी पूरी, खीर ,भजिए ,आलू के पराठे ,नमकीन पूडी, लौंजी ,रायता का विशेष भोजन भी कराया गया है विशेष भोजन के 12 सौ से अधिक पैकेट वितरण किए गए हैं
40 क्विंटल हरी सब्जी निशुल्क बाटी है

सेवा भारती समिति द्वारा गरीब बस्तियों में हरी सब्जी के लिए किसी को परेशान ना होना पड़े इसके सप्ताह में एक या दो दिन हरी सब्जी वितरण का कार्य भी किया है सब्जी वितरण का कार्य संभाल रहे सुनील कौशल सचिन साहू ने बताया कि समिति द्वारा छोटी खरगोन ,बकवाडी ,ठान रुई के किसानों से संपर्क किया गया जिनके खेतों में हरी सब्जी टमाटर लौकी गिलकी करेला मिर्च बैगन लगे हुए थे लाक डाउन के दौरान उन्हें मजदूर नहीं मिल रहे थे और खेतों में सजी खराब हो रही थी जिसके चलते स्वयं सेवक अपनी टीम लेकर वह जाते है अपने हाथों से हरी सब्जिया तोड़कर नगर में बांटते थे पिछले दिनों 40 किव्टल से अधिक हरी सब्जियां का वितरण नगर में किया जा चुका है इस कार्य में सेवा भारती समिति के दीपक शर्मा, श्री कृष्णा साहू अखिलेश साहू सुनील कौशल सचिन साहू जीतु कौशल शानु साहू सुरेंद्र साहू विजय यादव मयंक पाटील डॉ सौरभ गुप्ता अमन पाटील विजय गौरे प्रमोद साहू संजीव गुप्ता, रवि साहू आनंद कुशवाह, डॉ अंकुश जायसवाल महेश बागुल राजकुमार बागुल का सहयोग मिल रहा है
यह भी सेवा का कार्य किया है

— 8000 प्रवासी मजदूरों को करा चुके हैं भोजन
— 40 क्विंटल हरी सब्जी निशुल्क बाटी
— 56 परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री के किट जिसमें (दाल चावल आटा मसाला नमक तेल साबुन हरी सब्जियां) दिए
— 74 मरीजों को खरगोन व बड़वानी से सशुल्क दवाई गोलियां उपलब्ध कराई
— 32 सौ से अधिक व्यक्तियों तक कपडे के मास्क नाम मात्र शुल्क पर उपलब्ध कराए गए हैं
— 8 स्थानों पर स्वयंसेवक द्वारा पुलिस का सहयोग करते हुए नाकाबंदी की गई
