बड़वानी/ शुक्रवार को बंधन बैंक बड़वानी शाखा प्रबन्धक मदन कुमावत एवं स्टाफ की मौजुदगी में जिसमें अनिल मारु,अजय राठौड़, प्रेम डाबर, नारायण मारु, तसलीम मंसुरी, मुस्तुफा खान, विनोद भावेल एवं राहुल व्दारा जिला कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस थाने में स्टाफ की सुरक्षा हेतु मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किए गए। शाखा प्रबन्धक मदन कुमावत ने बताया कि कोरोना वायरस व इस भयंकर महामारी के समय में भी बैंक अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है।

अगर कोई ग्राहक को अपने खाते से पैसे निकालना या जमा करना व लोन के सम्बन्ध में कोई समस्या आदि की सुविधा ग्राहक को प्रदान कर जा रही है। आपने कहा कि सभी ग्राहकों को फोन पर बताया जा रहा है कि आप लोग मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करे एवं घर में रहें,घर से बाहर न निकलें तथा शासन के नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *