बोकराटा से बलराम राठौड़ की रिपोर्ट
बोकराटा / बोकराटा पुलिस चौकी में पदस्थ उपनिरीक्षक (चौकी प्रभारी ) पिंकी सिसोदिया ने आज शानिवार को दौराने कस्बा भ्रमण करते हमराह फोर्स के आरक्षक 563 मोहित डंडिरवाल, आरक्षक 564 जयेश बरुआ के बारीफलिया में बने चेकपोस्ट जहाँ लोकडाउन की ड्यूटी के दौरान दो व्यक्ति चोरी छिपे चेक पोस्ट पार करते दिखे जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल पिता भागीरथ चौहान जाती भिलाला उम्र 25 वर्ष निवासी महेंद्र टॉकीज़ बड़वानी, एवं शान्तिलाल पिता नमल जाती भील उम्र 50 वर्ष निवासी पाटीनाका बड़वानी का होना बताया

जिनके द्वारा ग्राम अम्बा पड़ाव जाना बताया लेकिन वहाँ जाने का कोई स्पष्ट कारण नही बताया अनावश्यक घूमने जाना बताया जो श्रीमान कलेक्टर महोदय बड़वानी के आदेश क्रमांक 1895/ अनुती /2020 दिनांक 25/03/2020 के धारा 144 CRPC का उल्लंघन होने से धारा 188 , 34, IPC एवं आपदा प्रबंध अधिनियम 2005 का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया !
