बड़वानी जिले के सेंधवा के समीप मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा में पर रोके गए उत्तर प्रदेश के 2000 से अधिक लोगों ने किया हंगामा। हंगामे के दौरान पथराव भी हुआ। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वहीं वाहनों के कांच फूटे हैं। उधर मध्य प्रदेश में कोरोना से लड़ रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों का सेना ने सम्मान किया। भोपाल के चिरायु अस्पताल और जबलपुर के सदर यादगार चौक में सेना के अधिकारियों और जवानों ने सैनिक बैंड का प्रदर्शन किया और कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2739 पहुंच गई है। वहीं यहां इससे मरने वालों की संख्या 134 पहुंच गई है और 435 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 1586 पहुंच गई है, यहां प्रसिद्ध खजराना मंदिर के एक पुजारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *