खेतिया से सुभाष सोनेस की रिपोर्ट

खेतिया।  लॉक डॉउन में मिली छूट से हुई भीड़ के समाचारों के बाद आज प्रशासन ने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग  व लॉक डॉउन का पालन करवाया

 लॉक डॉउन में मिली छूट के बीच खेतिया शहर में लगातार भीड़ बढ़ने से आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी ईस्वर महाले ,नगर निरीक्षक राजेंद्र इंगले टीम के साथ शहर में घुमकर दुकानदारों व नागरिकों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा अनावश्यक भीड़ न करने का की समझाइश देते हुए दिखाई दिए,इस दौरान नायब तहसीलदार जगन्नाथ वास्कले भी उपस्थित थे। प्रशासन को बाजार में दिखते ही दुकानों पर भीड़ कम होने लगी वहीं बैंकों के सामने लगी अनावश्यक भीड़ भी छठ की गई।आज ज्वेलर्स की दुकानों भी खुली थी जिन्हें बन्द कराया गया। आज कृषि उपज मंडी समिति में भी वाहनों की आवक बनी रही

आज मंडी में हुआ सोशल डिस्टेंस का पालन कृषि उपज मंडी समिति खेतिया में अब आवक बढ़ने लगी है जिससे किसानों की भीड़ भी बढ़ने लगी है मंडी समिति खेतिया में व्यापारियों किसानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराकर नीलामी की गई ।मंडी सचिव ओपी खेड़े के अनुसार मंडी समिति खेतिया द्वारा अनुज्ञप्ति धारी व्यापारियों के यहां विक्रय केंद्र है जिन्हें मंडी समिति द्वारा अनुमति मिली है ऐसे स्थानों पर भी किसान व व्यापारी अपनी सहमति से मंडी अधिनियम का पालन करते हुए किसान अपनी उपज विक्रय कर सकता है सीधे विक्रय केंद्र पर उपज विक्रय करने से लॉक डॉउन के नियमों के पालन करने में सुविधा हो सकेगी वही मंडी अधिनियम का पालन कराने व   किसानों के हित को भी सुरक्षित रखने के लिए मंडी समिति खेतिया प्रतिबद्ध है,, ।मंडी नियमित रूप से चलती रहेगी।

आज शहर के बाज़ार12 बजे बन्द होने के बाद एक मिनी ट्रक शहर में थोक प्याज़ विक्रय करता पाए जाने पर उसे नप कार्यालयों ले जाया गया जहाँ पंचनामा आदी आवश्यक कारवाही  पुलिस को प्रेषित की गई, यह मिनी ट्रक नन्दूरबार से बिना अनुमति आया था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *