पाटी(श्रीकांत त्रिपाठी) स्वास्थ्य विभाग जहाँ आज इस वैश्विक बीमारी के चलते स्वास्थ्य विभाग पर आम जानो का सबसे ज्यादा भरोसा है वही पाटी नगर में विगत एक वर्ष पूर्व विभाग द्वारा अपने ही जर्जर मकानों को तोड़ कर पुनः निर्माण कार्य का जिम्मा लिया गया था !किंतु लापरवाही इतनी है कि एक वर्ष पूर्ण होने के बाद भी बड़े बड़े गड्ढे खोद दीये लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो पाया आस पास रहवासियों से बात की गई तो बताया कि इन गड्डो में कई बार छोटे जानवर गिर जाते है मारने के बाद बदबू भी फैलती है जिसे स्वयं के खर्चे पर फिकवाया जाता है आये दिन आस पास के लोगो से कचरा फेंकने पर विवाद भी हो जाता है !कुछ दिन पूर्व ही एक गाय भी गिरी जिसे युवाओ द्वारा बड़ी मेहनत के साथ निकाला गया रहवासियों के मन मे भय बना है कि कुछ दिन शेष रह गये जब बारिश होने वाली है ऐसे में पानी इकट्ठा होगा और संक्रमण की संभावना भी बढ़ेगी !ग्रमीणों का कहना है कि जिमेदार अधिकारी स्वछता को लेकर व्यापारियों के तो प्रतिदिन चालन बना रहे है किंतु इस ओर उनका ध्यान नही जाता जबकि प्रतिदिन वही से गुजरते है !अब देखना है कि क्या इस पर कार्यवाही होगी या फिर जिमेदार अधिकारी केवल व्यपारियो के चालान ही काटते नजर आयंगे भविष्य के गर्त में है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *