बड़वानी / शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी में “स्मरण भारत रत्न राजीव गाँधी” 75 वर्ष, के तहत परिचर्चा,  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओ ने बढ़ – चढकर भाग लिया ।

                संस्था के प्राचार्य  पी गौतम से प्राप्त जानकारी अनुसार संस्था में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद श्रीमती अजितकौर सलूजा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने  ‘‘ राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका ‘‘ विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में  अपने विचार व्यक्त किये । जिसके आधार पर कुमारी रजनी धनगर प्रथम स्थान पर, कुमारी नाजमीन मंसूरी द्वितीय स्थान, कुमारी उषा धनगर तृतीय स्थान पर रही । जबकि कुमारी सुनिता आर्य एवं कुमारी नंदनी पाण्डेय को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

                कार्यक्रम के दौरान पार्षद श्रीमती अजितकौर सलूजा ने भी विद्यार्थियो को प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया । वही संस्था के प्राचार्य डाॅ. पी गौतम, कार्यक्रम संयोजक डाॅ. स्नेहलता मुजाल्दा, सहसंयोजक डाॅ. मनोज वानखेड़े, डाॅ. कविता भदोरिया ने भी राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त कर छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियो में संलग्न होने हेतु प्रोत्साहित किया ।

                कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुनिता भायल के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डाॅ. महेश कुमार निगवाल के द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *