भोपाल । नौतपा का पहला ही दिन जमकर तपा। चिलचिलाती धूप के कारण झुलसा देने वाली गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इधर न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। फिर भी सोमवार का दिन राजधानी में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। राजधानी सहित 15 जिलों में लू चली। इसमें छतरपुर, ग्वालियर, रीवा, सीधी, खरगौन, नरसिंहपुर, मुरैना, सतना, उमरिया, शाजापुर, दमोह, टीकमगढ़, गुना व खजुराहो का नाम शामिल है।
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान खजुराहो में 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मुरैना में भी अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी के तेवर और बढ़ेंगे। दो-तीन दिनों तक इसी तरह मौसम बना रहेगा। भोपाल में 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली गर्म हवाओं ने खूब परेशान किया।
मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के अनुसार आगामी 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर व शहडोल संभाग के जिलों सहित शाजापुर, आगर, राजगढ़, रायसेन, खंडवा, खरगौन, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, छिंदवाड़ा एवं नरसिंहपुर जिलों में लू चलने की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में वातावरण पूरी तरह से शुष्क है। कोई नया सिस्टम सक्रिय नहीं है। साथ ही सूर्य की किरणें सी;घळर्-ऊि्झ।ी पृथ्वी पर पड़ रही हैं। आसपास के राज्यों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। वहां से गर्म हवाएं आने के चलते तापमान में वृद्घि हो रही है। हवा की दिशा पश्चिमी बनी रही। राजस्थान की तरफ से लगातार गर्म हवाएं आ रही हैं।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
– सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें।
– हल्के रंग के कपड़े पहनें।
– अपने सिर को कपड़े या टोपी से ढंककर रखें।
– पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
छह दिन में 41 से 44.5 तक पहुंच गया तापमान
दिनांक – अधिकतम – न्यूनतम
25 मई – 44.5 – 27.6
24 मई – 44.1 – 29.7
23 मई – 43.8 – 28.7
22 मई – 43.0 – 25.6
21 मई – 42.0 – 22.0
20 मई – 41.3 – 26.0
(नोट तापमान डिग्री सेल्सियस में)
