बड़वानी / हमारे जिले में बड़ी संख्या में श्रमिक दूसरे राज्यों से वापस लौटे है । ऐसे श्रमिको को संबल योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं के तहत लाभ दिये जाने हेतु 27 से 3 जून तक घर – घर जाकर सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। अतः सभी जनपदों के सीईओ सुनिश्चित करायेंगे कि इस सर्वे के दौरान कोई भी पात्र श्रमिक छूटने न पाये ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने मंगलवार को कलेक्टरेट सभागृह में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित समस्त जनपदों के सीईओ को उक्त निर्देश दिये है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, जिला श्रम अधिकारी श्री केएस मुजाल्दा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विवेक पाण्डेय उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपदों के सीईओ को निर्देशित किया कि बड़ी संख्या में श्रमिक पलासनेर, बड़ी बिजासन, छोटी कसरावद सहित अन्य स्थानों से जिले में आये है। जिनका जिले में प्रवेश करने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हें होम क्वारेंटाइन करवाया गया था। इन लोगो की समस्त जानकारी संबंधित एसडीएम के पास उपलब्ध है, इस जानकारी का उपयोग सीईओ लोग सर्वे के दौरान कर सकते है, किन्तु अच्छा होगा कि समस्त सीईओ प्रत्येक ग्राम में कितने लोग 1 मार्च के पश्चात लौटे है। उनकी सूची संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक के माध्यम से तैयार करवाये । जिससे सर्वे के दौरान कोई भी पात्र छूटने न पाये ।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त जनपदो के सीईओ को निर्देशित किया कि वे अपने विकासखण्ड के सचिवो को किस प्रकार सर्वे होना है। इस सर्वे के दौरान किसे पात्र एवं किसे अपात्र मानना है, जिनके पास पहचान पत्र नही है उन्हें किस प्रकार समग्र आईडी उपलब्ध करवाते हुये सर्वे करना है, इसके बारे में विस्तार से बताये एवं उनके मोबाइल पर एप डाउनलोड करवाये, जिससे सर्वे में शुद्धता बनी रहे ।
