बड़वानी /सेंधवा के 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव बालमुकून्द गर्ग को उपचार के पश्चात इन्दौर से एवं सुश्री अंजली सेन, सुश्री सुनीता तथा रोहित अग्रवाल को उपचार के पश्चात बड़वानी के आशाग्राम अस्पताल से मंगलवार को छुट्टी मिल गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॅ. अनीता सिंगारे ने बताया कि बड़वानी में 41 लोग कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाये गये थे, इसमें से 30 लोगो को उपचार के पश्चात् अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अब 10 कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो का उपचार चल रहा है। इसमें से 4 बड़वानी में एवं 6 इन्दौर में उपचारार्थ है। जबकि 1 व्यक्ति की इन्दौर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे ने बताया कि मंगलवार को ही इन्दौर की रहवासी एवं आशाग्राम में उपचारार्थ श्रीमती सुरजबाई को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है।
