बड़वानी/सेंधवा के ग्रामीण अॅचल निवासी 58 वर्षिय व्यक्ति की रिपोट आज पाॅजीटिव प्राप्त हुई है। इसको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 हो गया है। जिसमें से अभी तक 34 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर पहुॅच गये है। सेंधवा के 1 कोरोना पाॅजीटिव कीह मृत्यु हो गई है। जिले के 8 मरीज उपचारित है। आज 27 लोगो की रिपोट नेगेटिव प्राप्त हुई है। प्रदेश सहित देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या मंें लगातार वृद्धि हो रही है। शासन-प्रशासन के लगातार निर्देशों के बावजुद लोगों के व्दारा असावधानी बरती जा रही है। कहीं सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा है तो कई मास्क के बिना उपयोग के ही बाजार में घूम रहे है। बेवजह घर से निकलने वालों की संख्या भी अधिक दिखाई दे रही है। शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के नियम का पुलिस मुश्तेदी से पालन करवा रही है।
