बड़वानी/बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को ग्रामीध अंचलो को तूफानी दौरा किया, सबसे पहलंे श्री तोमर ग्राम तलवाड़ाबुजुर्ग पहुंचे जहाॅं आपने निर्माणाधीन गोशाला के कार्य का निरीक्षण किया एवं मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत के पदाधिकारियो को गोशाला का कार्य हर-हाल मे दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये । गोशाला निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री तोमर ने मौके पर उपस्थित सरपंच  कैलाश चैना, सहायक सचिव  मयूर जैन, जनपद पंचायत के उपयंत्री  विरेन्द्र मलीक, जनपद पंचायत सीईओ बीएस चैहान को निर्देशित किया कि गोशाला के सामने की पहाड़ी पर खनन करवाने गये ट्यूबवेल में तत्काल मोटरपम्प डलवाये । साथ ही इस पहाड़ी पर नेपियर घास का रोपण भी करवाये, जिससे गायो को हरी घास मिलने में कठिनाई न आने पाये । इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि गोशाला के सामने एवं साईड की चरणोई भूमि पर भी घास के बीज का रोपण करवाये, जिससे गोशाला की गायो को चरने हेतु पर्याप्त घास मिल सके । तथा यह भी निर्देश दिये कि अविलम्ब गोशाला तक आने वाली विद्युत लाईन का प्राक्कलन बनवाकर कलेक्शन लेने की कार्यवाही भी पूर्ण करेंगे । जिससे गोशाला की समस्त व्यवस्थाए सुचारू रूप से संचालित हो सके ।

जमीन पर बच्चों के साथ बैठकर ली अक्षर ज्ञान की जानाकरी

कलेक्टर श्री  तोमर ने बुधवार को शासकीय बालक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा बुजुर्ग का आकस्मिक निरीक्षक किया। इस दौरान उन्होने स्वयं जमीन पर बैठकर कक्षा पहली के विद्यार्थियो के अक्षर ज्ञान की जाॅच करते हुये उन्हें अपने हाथो से अक्षर लिखकर भी बताया । इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित शिक्षको को हिदायत दी कि वे और मेहनत करें जिससे कक्षा के सभी विद्यार्थियो का शैक्षणिक स्तर एक जैसा बन सके ।

                ज्ञातव्य है कि कलेक्टर  अमित तोमर ने कक्षा पहली के विद्यार्थी मास्टर साजन, मास्टर लखन, मास्टर हरीश के पास जमीन पर बैठकर उनके अक्षर ज्ञान की जाॅच की थी । इस दौरान जहाॅ मास्टर साजन एवं लखन ने उन्हें सुन्दर राईटिंग में ए बी सी डी लिखकर बताया जबकि मास्टर हरीश सहित अन्य विद्यार्थी ऐसा नही कर पाये । इस पर कलेक्टर ने कक्षा के सहायक शिक्षक विनोद भामदरे को चेताया कि वे और मेहनत करें जिससे सभी विद्यार्थियो का शैक्षणिक स्तर बेहतर हो सके । इस दौरान कलेक्टर ने माध्यमिक शाला के विद्यार्थियो के मध्य भी जाकर उनसे कोर्स संबंधित प्रश्न कर उनका भी शैक्षणिक स्तर की जाॅच की एवं संबंधित शिक्षको को भी हिदायत दी कि वे और मेहनत करें , जिससे उनकी संस्था के विद्यार्थी अपनी मंजिल सरलता से प्राप्त कर सके ।

बालकुआ की आंगनवाड़ी एवं स्कूल का किया निरीक्षण

देखा आंगनवाड़ी की गतिविधियों को

बड़वानी / कलेक्टर श्री  तोमर ने बुधवार को ही ग्राम बालकुआ के नेस फल्या में संचालित आंगनवाड़ी क्रमांक – 2 एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने दोनो संस्थाओं की गतिविधियों को आदर्श पाकर संबंधित पदाधिकारियों की भूरि – भूरि प्रशंसा भी मौके पर ही की । साथ ही कलेक्टर ने ग्राम में बन रहे सीसी रोड़ एवं आंगनवाड़ी भवन का भी निरीक्षण कर जिम्मेदार पदाधिकारियो को इनका कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये ।

                कलेक्टर श्री तोमर ने आंगनवाड़ी क्रमांक – 2 का निरीक्षण कर चल रहे टीकाकरण के कार्य की जानकारी मौके पर ही उपस्थित एएनएम श्रीमती गौरा रणदा से प्राप्त की । साथ ही उन्होने एएनएम के द्वारा संचालित रजिस्टर का भी परीक्षण कर मौके पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं से भी चर्चाकर जानकारी प्राप्त की ।  इसी दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कमला राठौर से भी संस्था में दर्ज अतिकम वजन के 6 बच्चों की जानकारी प्राप्त की । इस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इन बच्चों की सचित्र मासिक जानकारी का रजिस्टर बताने पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के इस नवाचार की भूरि – भूरि प्रशंसा मौके पर ही की । वही ग्राम के नेस फल्या में संचालित प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया । इस दौरान ग्राम के श्री भगवान चैधरी ने उन्हें बताया कि ग्राम का यह स्कूल प्रायवेट स्कूलो से भी बेहतर है, क्योंकि यहाॅ के बच्चो का शैक्षणिक स्तर लाजवाब है।

                श्री चैधरी की इस जानकारी पर कलेक्टर ने विद्यार्थियो के शैक्षणिक स्तर की जाॅच विभिन्न तरीको से की, जिसका जवाब सभी विद्यार्थियो द्वारा सही – सही देने पर जहाॅ कलेक्टर ने स्कूल के समस्त विद्यार्थियो को कापी – पेन – चाॅकलेट देकर उन्हें ओर बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित किया ।  वही संस्था के दोनो शिक्षक  दिनेश भण्डोले एवं श्रीमती सुनीता राठौर के कर्तव्य परायणता की भी भूरि – भूरि प्रशंसा कर उन्हें अगामी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान प्रशंसा पत्र दिलवाने की घोषणा  भी सभी के सामने की ।

सीसी रोड़ निर्माण कार्य का किया निरीक्षण ,दिये निर्देश

कलेक्टर श्री तोमर ने ग्राम के अपने दौरे के दौरान घट्टियाबेड़ी में बन रहे 310 मीटर लम्बे सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया । साथ ही उन्होने ग्राम पंचायत परिसर पहुंचकर वहाॅ बन रहे आंगनवाड़ी भवन का भी अवलोकन कर मौके पर उपस्थित सचिव  उमेश काग, रोजगार सहायक  विरेन्द्र माधव एवं सरपंच  मांगीलाल चैहान को निर्देशित किया कि दोनो कार्य निर्धारित गुणवत्ता एवं समय सीमा में पूर्ण हो जाये यह हर – हाल में सुनिश्चित किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *