इंदौर। माझी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा के निष्ठावान नेता श्री दिलीप वर्मा का इंदौर में अकस्मात निधन हो गया ! जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया!आपके परिवार में पत्नी,2पुत्र व 2 पुत्री नाती पोती भरापूरा परिवार  है उनके निधन पर समाज के  अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि ओर शोकाकुल परिवार क़े प्रति संवेदना प्रकट की है!  श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सर्वश्री टीकाराम रायकवार भोपाल, प्रांतीय संयोजक केशव माझी ग्वालियर पूर्व पार्षद,  प्रदेश अध्यक्ष, चंद्रशेखर रायकवार पत्रकार प्रदेश समन्वयक इंदौर, मार्गदर्शक मंडल के  सर्वश्री अशोक गोपीचंद   रायकवार सागर, तुलसीराम रायकवार  सुंदरलाल रायकवार छतरपुर,   मोहनलाल गुहा उज्जैन  पी एन रायकवार इंदौर, रज्जू रायकवार, भोपाल,  डॉक्टर बावने देवास, जगदीश बाथम ग्वालियर, ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की!   मध्यप्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा कि श्री दिलीप वर्मा एक निष्ठावान समाजसेवी थे!  श्री वर्मा भाजपा मध्यप्रदेश मछुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं माझी जनजाति समस्या समाधान विशेषज्ञ समिति के सदस्य भी रहे! इधर इंदौर में सर्व श्री   उमाशंकर रायकवार, श्री ज्ञानी रायकवार, बालकिशन रायकवार, अनिल गडकर, पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय मछुआ संघ, हरिशंकर रायकवार, राजू रायकवार प्रेस फोटोग्राफर, देवीलाल रायकवार,  गणेश कप्तान ,कमल जगताप, बिहारी लाल वर्मा,  सुनील रायकवार, राजेश मेहरा,  जितेंद्र बाथम, प्यारेलाल  रायकवार,बाबूलाल बाथम, श्रीराम रायकवार, ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल वर्मा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *