बड़वानी शहर के वैष्णवी विद्या विहार हायर सेकेण्डरी स्कूल में षिक्षकांे ने कार्यक्रम का आयोजन करके बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया और बाल दिवस 14 नवम्बर को ही क्यों मनाया जाता है, इसके महत्व पर बच्चों को बताया गया की आज के दिन हमारे भारत के पहले प्रधानमंत्री प. जवाललाल नेहरूजी का जन्म दिन है हम उनके जन्मदिन पर सम्मानित करने के लिए बाल दिवस मनाते है। हम उन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी जानते है वे बच्चों से बहुत अधिक स्नेह प्यार करते थे। उन्हे लाल गुलाब प्रिय था। वह अपने कोट में हमेषा लाल गुलाब लगाते थे। वे कहते थे की आज के बच्चे ही कल देष का भविष्य है कल के भारत का निर्माण करेगे इसलिए हमेषा बच्चों की षिक्षा एवं उनके कल्याण पर विषेष ध्यान देते थे, वे कहते थे की हम जितनी अच्छी तरह से बच्चों की देखभाल एवं उनकी षिक्षा पर देखभाल करेगे हमारा राष्ट्र निर्माण उतना ही बेहतर (मजबूत) होगा।
सभी षिक्षको ने बच्चों को अनुषासन का महत्व, षिक्षा का महत्व, अपने माता-पिता के प्रति आदर सम्मान एवं देष व तिरंगा के प्रति सम्मान का महत्व बताया गया। उसके पश्चात सभी बच्चों ने चाचा नेहरूजी के फोटो पर लाल गुलाब अर्पित किये, तत्पष्चात सभी षिक्षकों ने बच्चों को मिठाई देकर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया।

