बड़वानी / कलेक्टरेट बड़वानी के सहायक अधीक्षक श्री संतोष सोनी के 31 मई रविवार को सेवा निवृत होने पर कलेक्टरेट कार्यालय में पदस्थ कर्मियों ने उनके घर पहुंचकर शाल – श्रीफल देकर सम्मानित किया । इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये अपने मुंह पर मास्क भी लगा रखा था ।
श्री सोनी के घर पहुंचकर सम्मान करने वालो में कलेक्टरेट अधीक्षक रमेशचन्द्र जोशी, जिला नाजिर निरज अवस्थी, कलेक्टर रीडर मनोज गुप्ता, स्थापना के विजय चैहान, लेखा शाखा के साबिर हुसैन एलची सम्मिलित थे ।
