बड़वानी  /लाॅक डाउन के कारण बड़ी संख्या में बाहर गये मजदूर जिले में वापस लौटे है। इन सब मजदूरो को स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार मिल सके, इसके लिये सरकार ने मनरेगा सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में पर्याप्त धनराशि आवंटित की है। अब यह हमारा दायित्व है कि हम अधिक से अधिक कार्यो का संचालन करवाकर इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाये ।

     क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल  ने बुधवार को जिला पंचायत सभागृह बड़वानी में आयोजित बैठक के दौरान उक्त बाते कही । इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रचलित महात्मा गॉधी नरेगा स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जनपदो के सीईओ को दिये ।

       बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने भी सांसद को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले में संचालित कार्यो से अवगत करवाया, वही जनपदो के सीईओ एवं योजनाओं के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक मजदूरो को रोजगार मिल सके । इसके लिये एडवांस स्वीकृति जारी करवाये, जिससे आवश्यकता पड़ने पर संबंधित क्षेत्र में तत्काल कार्य प्रारंभ करवाया जा सके ।

       बैठक में सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मनोज कुमार सरियाम, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा  सोमदत्त वर्मा, जिला पंचायत के समस्त प्रभारी अधिकारी, जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री, जनपद पंचायत के विभिन्न योजनाओं के प्रभारी अधिकारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *