बड़वानी /जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने जनपद पंचायत राजपुर की समीक्षा बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत जलगोन के पंचायत सचिव दिनेश भुगवाड़े़ एवं बुदरा के पंचायत सचिव लालसिंह मोरे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय राजपुर नियत किया है। वही कार्य में लापरवाही पाये जाने पर ग्राम पंचायत सिदड़ी के पंचायत सचिव आपसिंह जाधव, ग्राम पंचायत सनगांव के पंचायत सचिव विक्रम सोलंकी , ग्राम पंचायत लफनगांव के पंचायत सचिव प्यारसिंह बामने, ग्राम पंचायत सालीकला के पंचायत सचिव सुधीर सोलंकी, ग्राम पंचायत उपला के पंचायत सचिव दशरथ सानेर, ग्राम पंचायत टाकली के पंचायत सचिव जगदीश भारके, ग्राम पंचायत सालीकला के रोजगार सहायक दिलीप बघेल, ग्राम पंचायत सिदड़ी के रोजगार सहायक किस्यानिया रावत, ग्राम पंचायत लफनगांव के रोजगार सहायक भारसिंह निगवाल, ग्राम पंचायत उपला के रोजगार सहायक शोभाराम अलावे, ग्राम पंचायत मोरगुन के ग्राम रोजगार सहायक महेन्द्र बघेल को शोकाज नोटिस जारी कर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। इससे आभास होता है कि ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों पर अधिकारियो का जरा सी खौफ नहीं बचा। कहा तो यह जा रहा है कि भुगतान की आॅनलाईन व्यवस्था के बाद से और अधिक सुरक्षित हो गये है ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव, जबकि कई ग्राम पंचायतों मंें उक्त व्यवस्था के बाद भी जबरजस्त भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *