बड़वानी /क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत परिवहन के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. तेनीवार बड़वानी को लगातार सुचना मिल रही थी जिस पर अवैध रेत परिवहन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार व्दारा अवैध रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्यावाही करने हेतु टी.आई. बड़वानी को निर्देश दिये गये जिस पर थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. तेनीवार बड़वानी के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत, एसडीओपी श्री अन्तरसिंह जमरा के मार्गदर्शन में टी.आई.राजेश यादव ने उनि लखनसिंह बघेल, आर. जगजोध, अंतरसिहं, संदीप, गेंदालाल की टीम को साथ में लेकर बायपास रोड़ सांवरिया मंदिर के पास प्रातः 05.00 बजे वाहन चेकिंग करते एक डम्फर कुक्षी रोड़ तरफ से आते दिखा जिसे चैक करते डम्फर में बालु रेत ओवरलोडिंग भरी हुई थी। डम्फर क्र. एम.पी. 09 एच.एच.7104 होकर चालक तेरसिंह पिता बालुसिंह चौहान उम्र 25 वर्ष नि. जवानिया नानपुर जिला अलिराजपुर से रेत परिवहन करने संबंधी दस्तावेजों का पुछते कागजात पैश किये जिसमें लोडिंग झमता 21 टन तक की है, परन्तु उक्त डम्फर में आवश्यकता से अधिक बालु रेत 32 टन भरी पाई गई है। जिसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग बड़वानी को सोपा गया। टी.आई राजेश यादव ने बताया कि रेत माफियाओं के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।
