बड़वानी /शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा गुरूवार को अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण (साॅफ्ट टाॅयज मेकिंग) प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दोपहर 01 से 03ः30 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण की अवधि 50 घण्टे की है। उक्त प्रशिक्षण में महाविद्यालय की 50 छात्राएँ भाग ले रही है। छात्राएँ विभिन्न प्रकार के साॅफ्ट टाॅयज बनाना सीख रही है। साॅफ्ट टाॅयज बनाने का प्रशिक्षण श्रीमती संगीता सोनी द्वारा दिया जा रहा है।
कॅरियर सेल प्रभारी डाॅ. कविता भदौरिया द्वारा बताया गया कि खिलोने की आवश्यकता हर घर में होती है तथा इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। अतः छात्राएँ यदि साॅफ्ट टाॅयज बनाना सीख जाती है तो वह भविष्य में आगे चलकर अपनी आजिविका के रूप में इस कार्य को कर सकती है। प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि साॅफ्ट टाॅयज के लिए अलग-अलग प्रकार की फर वाली सामग्री का उपयोग किया जाता है। कुछ मंहगी होती है तथा कुछ कम लागत वाली भी होती है। बाजार के मांग के अनुरूप सामग्री का चुनाव कर लाभ कमाया जा सकता है। एक टेडी बियर को बेचकर सौ से 200 रूपये तक कमाये जा सकते है।
प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य डाॅ. पुरुषोत्तम गौतम जी द्वारा किट वितरित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. वंदना भारती, डाॅ. स्नेहलता मुझाल्दा, डाॅ.सायना खान, प्रो. प्रियंका शाह एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित था।
