पानसेमल(पानसेमल से सतीश केवट ) पानसेमल में  लोक जनकल्याण समिति मध्यप्रदेश की ब्लॉक  इकाई की बैठक जनसमस्याओं को लेकर सम्पन्न की गई । यह बैठक स्थानीय कृष्ण मंदिर पर संचालित हुई  । बैठक में पानसेमल विधानसभा और पुरे जिले की जनसमस्याओं को लेकर विशेष चर्चा हुई । बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने 1 वर्ष जनसेवा कार्यों का लेखा जोखा  प्रस्तुत किया ।  पानसेमल की ओसवाड़ा पंचायत के नागरिक नाना ठाकुर ने अपनी पंचायत में पानी की समस्या को लेकर उन्होने बात रखी कि पंचायत प्रधान और सचिव पानी की पाइपलाइन के लिए विगत कई वर्षों से आश्वासन दे रहे हैं और मोटर और पाइपलाइन और उसकी मरम्मत के नाम पर बहुत बड़ी राशि उन्होंने आहरित कर इतने वर्षों में सिर्फ आश्वासन दिए । इस समस्या को लेकर लोक जनकल्याण द्वारा जनपद पंचायत सीईओ सौरभ सिंह राठौर को आवेदन भी दिया गया हैं । संगठन के सक्रिय जिला संगठन मंत्री दिनेश ब्राम्हणे, ब्लॉक उपाध्यक्ष अश्विन पटेल, जिला महामंत्री जगदीश चौहान द्वारा अपने किये गए कार्यो की उपलब्धि बताई व समस्या के निराकरण के लिए मार्गदर्शन लिया । सभी ने अपनी पंचायत की छोटी बड़ी समस्याये बताई ।

  बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रविन्द्र मराठे ने संगठन को शक्तिशाली बनाने वार्ड, ग्राम, नगर, तहसील व जिले स्तर पर संगठन के विस्तार करने पर जोर दिया । बैठक में  समिति के ब्लॉक पदाधिकारी महेंद्र सोनवणे, अजित  चौहान, शालिग्राम अवासे, दीवान  तरोले, अश्विन पटेल, अजय डुडवे, विनोद पटेल, रमेश जाधव, सरदार डुडवे , जीपीएस वसावे, पवन पटेल, विशाल डुडवे, मौजूद थे । बैठक का संचालन संगठन के प्रवक्ता बादशाह किराड़े, व आभार दिनेश ब्राम्हणे ने व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *